अपराधटॉप न्यूज़

निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड चमकाते हैं हथियार,वो भी फर्जी लाइसेंस पर ?

नई दिल्ली : बहुत से शहर में कुछ प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के गार्ड नागालैंड, खगड़िया तथा नवादा से हथियार का फर्जी लाइसेंस बनवाकर विभिन्न बैंकों व प्राइवेट संस्थानों में ड्यूटी कर रहे हैं। हथियार लेकर ड्यूटी करनेवाले सुरक्षागार्डो को आम गार्ड की तुलना में दो गुना तक वेतन में फायदा लेते है। यही कारण है कि ये लोग फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीद ड्यूटी कर रहे हैं। वैसे सुरक्षागार्डो की पोल इसलिए नहीं खुल रही है, क्योंकि इसमें कुछ प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के संचालक को भी काफी फायदा हो रहा है।8 से 10 हजार तक वेतन अधिकांश प्राइवेट एजेंसियां आठ से दस हजार तक वेतन स्वरूप मेहनताना देती है, वहीं हथियार लेकर ड्यूटी करनेवाले गार्ड को संस्थान 20 से 25 हजार तक भुगतान करती है। विभिन्न संस्थान से मिले भुगतान के आधार पर आम गार्डो को जहां सुरक्षा एजेंसी द्वारा पांच-छह हजार तक दिया जाता है। वहीं हथियार से लैस गार्ड को 15 हजार मिलता है और इसमें सुरक्षा एजेंसी को पांच से दस हजार तक प्रत्येक गार्ड से फायदा होता है। लिहाजा इसकी सभी सुरक्षा एजेंसी हथियार से लैस सुरक्षा गार्ड रखवाने में दिलचस्पी दिखाते हैं।

Related Articles

Back to top button