स्पोर्ट्स

रैना बोले-सिर्फ 2-3 टेस्ट खेलने दो, फ्लॉप होने पर हमेशा के लिए कर देना बाहर

ranaनई दिल्ली. वनडे और टी20 में अपनी काबिलियत साबित कर चुके सुरेश रैना टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। रैना का कहना है कि उन्हें दो से तीन टेस्ट खेलने का मौका दिया जाए। वो परफॉर्म करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा न हो तो उन्हें हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूर कर दिया जाए। जल्द ही टीम इंडिया तीन टेस्ट मैच खेलने श्रीलंका टूर पर जाने वाली है। इसमें रैना शामिल नहीं हैं। इससे पहले, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भी शामिल नहीं किया था। रैना ने कहा कि वो श्रीलंका सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने से दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने वनडे और टी20 में लगातार अच्छा परफॉर्म किया है।एक इंटरव्यू के दौरान रैना ने बुधवार को कहा, “मुझे टेस्ट खेलने के लिए ज्यादा मौके नहीं दिए गए। हालांकि, मैं क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित नहीं कर सका। वनडे या टी20 की थकाऊ सीरीज के बाद अब किसी क्रिकेटर से सिर्फ एक टेस्ट मैच में मिले मौके में परफॉर्म करने की उम्मीद नहीं कर सकते। मैं खुद को साबित करने के लिए पांच टेस्ट मैच नहीं मांग रहा हूं। मुझे सिर्फ दो या तीन टेस्ट में मौका दिया जाए। यदि मैं परफॉर्म न कर सकूं तो हमेशा के लिए मुझे ड्रॉप कर दें।” गौरतलब है कि रैना ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं।रैना अब घरेलू क्रिकेट के जरिए खुद को टेस्ट के लिए साबित करना चाहते हैं। रैना ने कहा, “फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी मेरे पास कई मैच हैं। यहां मैं आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए खुद को साबित करने की कोशिश करूंगा।”

Related Articles

Back to top button