दिल्लीराष्ट्रीय

सबरीमाला विवाद: गिरफ्तार किए गये 3505 लोगों में से 529 लोगों पर केस दर्ज

नई दिल्ली: केरल पुलिस ने अब तक 3505 लोगों को सबरीमाला मंदिर मामले में हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है और 529 केस दर्ज किए हैं। कोर्ट के फैसले के बाद सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने से मासिक धर्म की महिलाओं को रोकने के लिए हिंसा का सहारा लेने वाले प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 17 अक्टूबर को पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए मंदिर खोला गया था। इसके बाद से भक्तों ने मंदिर परिसरों और बेस शिविरों, निलाक्कल और पंबा समेत आस-पास के इलाकों में आंदोलन तेज कर दिया था। सबरीमाला मंदिर परिसर में तनावपूर्ण माहौल देखा गया और कई जगह हिंसा की खबरें सुनने को मिली थी। हालांकि इस दौरान कुछ महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश जरूर की लेकिन सुप्रीम कोर्ट के 10 से 50 साल उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के ऐतिहासिक फैसले के बावजूद एक भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई। दो पत्रकारों समेत अभी तक 9 महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कीलेकिन एक भी मंदिर में प्रवेश करने में सफल न हो सकी. इन सभी को श्रद्धालुओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी अल्टीमेटम दिया था कि अगर किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश किया, तो वो मंदिर में ताला लगा देंगे.फिर एक महीने के लिए मंदिर के कपाट फिर से बंद हो चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button