टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर आए कई खिलाड़ियों के लिए इसे आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है।
टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बड़े फॉर्मेट में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ मोर्चा संभाल सकते हैं। टेस्ट में सबसे तेज 300 शिकार बनाने वाले अश्विन का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है। अश्विन की तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आजमाइश होगी।
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी टेस्ट में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि पार्थिव दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। पार्थिव पटेल आखिरी बार साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे।
टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का सबसे मजबूत स्तंभ मुरली विजय भी इस दौरे उपलब्ध हैं। अपना आखिरी दौरा समझकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए मुरली विजय हर कीमत पर खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे। 2014-15 में विजय ने 482 रन जड़कर शानदार सफलता हासिल की थी।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी इस लिस्ट में हैं। अपने करीब 14 साल के करियर में काफी कम मौके पाने वाले कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में काफी कम मैच खेले हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में कार्तिक को साल 2008 में एकमात्र टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी ऑस्ट्रेलिया दौर पर आखिरी बार आए खिलाड़ियों की सूची में हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी लिमिटेड ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आखिरी बार मोर्चा संभालते हुए नजर आ सकते हैं।