श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रविवार को फिर दोहराया कि वह चिर-प्रतिद्वंद्वी रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के पद पर पुनर्नियुक्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि श्रीलंका में एक महीने से अधिक समय से राजनीतिक संकट चल रहा है।
विक्रमसिंघे की पार्टी का संसद में बहुमत है और सिरिसेना का, प्रधानमंत्री पद पर महिन्द्रा राजपक्षे को बिठाने का प्रयास विफल हो चुका है। विदेशी संवाददाताओं के साथ एक वार्ता के दौरान सिरिसेना का गला रूंध गया और उन्होंने विक्रमसिंघे पर ‘अत्यधिक भ्रष्ट’ होने का आरोप लगाया। सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को 26 अक्टूबर को बर्खास्त कर दिया था।
विक्रमसिंघे की यूनाईटेड नेशनल पार्टी का हवाला देते हुये उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर यूएनपी बहुमत में है तब भी मै उनसे रानिल विक्रमसिंघे को मेरे सामने लाने के लिए नहीं कहूंगा, मैं उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाउंगा।’’