श्रीनगर(एजेंसी)। जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी उनके पुलवामा जाने के दौरान हुई, जहां सुरक्षा बलों की गोलाबारी में एक युवक की मौत हो गई है।जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन को उनके कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनगर से चार किलोमीटर दूर पांडरेथन में गिरफ्तार किया गया।पुलवामा जिले के पदगमपोरा गांव के निवासी बिलाल अहमद (23) नामक एक युवक की मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों की गोली से उस वक्त मौत हो गई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद किए गए विरोध-प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई थी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।पार्टी प्रवक्ता ने कहा, जेकेएलएफ प्रमुख मारे गए युवक के परिजनों के साथ एकजुटता दर्शाने जा रहे थे।युवक की मौत की निंदा करते हुए अलगाववादी नेताओं ने जिले में बुधवार को बंद का आह्वान किया है। यासीन को शहर के एक पुलिस थाने में रखा गया है।