राज्यस्पोर्ट्स

शुभमन गिल चोटिल लेकिन क्यों नहीं जाएगा दूसरा खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की 4 अगस्त से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कहा है कि चोटिल शुभमन गिल की जगह किसी अन्य प्लेयर को इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजेगा. बोर्ड की तरफ से बोला गया है कि भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में पहले से वहां उपलब्ध 23 प्लेयर्स के साथ ही खेलना होगा.

बीसीसीआई सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बोला कि जब इंग्लैंड जाने वाले 24 प्लेयर्स की सूची में पृथ्वी शॉ को नहीं है तो अब क्या बदल गया? वैसे देवदत्त पडिक्कल बेशक एक प्रतिभाशाली प्लेयर हैं लेकिन उन्हें ऐसे नहीं भेजा जा सकता. इस बीच रिपोर्ट के अनुसार ते टीम मैनेजर द्वारा रिप्लेमेंट मांगे जाने के लिए लिखा गया पत्र है.

टीम मैनेजर की तरफ से ये पत्र मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता चेतन शर्मा को 28 जून को लिखा गया. इस बारे में मैनेजर ने बीसीसीआई अधिकारियों से बात नहीं की. हालांकि मीडिया में ये रिपोर्ट लीक हो गयी थी. सूत्र ने आगे बोला कि, ऐसा नहीं है कि बोर्ड लेटर के बाद रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करने लगता. लेकिन हमें ये तो मानना पड़ेगा कि संवाद बेहतर तरीके से हो सकता था.

बोर्ड को लगता है कि 25 साल के अभिमन्यु मिथुन को जरूरत पड़ने पर पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए. तब तक रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ही इंग्लैंड में पारी का आगाज करेंगे. इस बीच, बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट सीरीज से पहले सरे के लिए फर्स्ट-क्लास मैच खेलने का इंतजाम किया है. अश्विन सरे के लिए समरसेट के खिलाफ 11 जुलाई से खेलने जाने वाले चार-दिवसीय मैच में खेलेंगे. बोर्ड इसके साथ ही तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी इसी तरह के मौका तलाश रहा है.

बोर्ड चाहता है कि सुंदर लंकाशर के लिए खेले ताकि वो वो टेस्ट सीरीज से पहले एक चार दिवसीय मैच खेल ले. बीसीसीआई ने टीम के लिए संयुक्त काउंटी इलेवन के खिलाफ 20 जुलाई से एक तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच का इंतजाम किया है. टीम एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी.

ये भी पढ़े : शुभमन गिल के बाहर जाने पर कौन करेगा रोहित के साथ ओपनिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज चार अगस्त से होगा. बीसीसीआई का शॉ को इंग्लैंड भेजने का कोई विचार नहीं है, लेकिन इससे इस बल्लेबाज को भी एक संदेश देने का प्रयास है. सूत्र ने बोला कि, सिलेक्टर शॉ को इस नजर से देखते हैं कि अगर उन्हें टेस्ट मैच खेलने हैं तो उन्हें इस फॉर्मेट के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखानी होगी.

शॉ खुद भी इंग्लैंड जाने को लेकर उत्सुक नहीं हैं और चूंकि टी20 विश्वकप आने वाला है तो वो सीमित ओवरों के फॉर्मेट पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. मामले को करीब से देख रहे सूत्रों ने बोला कि, वो इंग्लैंड जाकर बैंच पर नहीं बैठे रहना चाहते.

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मोहम्मद सिराज को नहीं खिलाया था. और जब टीम प्रबंधन को इस बात का पता चला कि ये तेज गेंदबाज साउथम्पटन की उस विकेट पर कितना कारगर साबित हो सकता था तो जाहिर सी बात है कि उसे दुख हुआ.

सूत्रों ने अब साफ किया है कि ऐसी परिस्थिति दोबारा नहीं आएगी तो सिराज ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जरूर खेलेंगे. सूत्रों ने बोला कि, अगर टीम प्रबंधन अश्विन और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में बनाये रखना भी चाहता है तो सिराज ईशांत शर्मा की जगह ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button