दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री तय करेंगे राहुल गाँधी

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। हालांकि इन राज्यों में CM का नाम अबतक तय नहीं हो पाया है। राहुल गांधी आज इन राज्यों के लिए CM के नाम का ऐलान करेंगे। मध्य प्रदेश में कमलनाथ का राज होगा या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिर ताज सजेगा, इसका फैसला आज हो सकता है। इस बीच राजस्थान से सचिन पायलट व अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश से कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली पहुंच गए हैं।

राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम का बुधवार को फैसला नहीं हो सका। हालांकि दो बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत को सीएम पद की दौड़ में सचिन पायलट से आगे बताया जा रहा है। ऐसी अटकलें थीं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच गहलोत और पायलट को दिल्ली बुलाया गया है, हालांकि बाद में दोनों नेताओं ने राज्य में ही रुकने को कहा गया। माना जा रहा है कि पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद ही नए नेता को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री पद के तीन दावेदार होने से पेंच फंस गया है। देखना होगा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष रहे टीएस सिंहदेव, ओबीसी के बड़े नेता ताम्रध्वज साहू में से किसकी लॉटरी लगती है। कांग्रेस में विधायक दल की बैठक और विधायकों की राय जानने के बाद राज्य में पार्टी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार रात करीब दस बजे कहा कि मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया गया है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नाम का ऐलान करेंगे।

बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ छीन लिया है। वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत से महज दो कदम दूर रही कांग्रेस को सपा-बसपा ने समर्थन दे दिया है। कांग्रेस ने यहां 114 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी के पास 108 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 116 है। ऐसे में बसपा और सपा का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 117 पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button