अखिलेश ने पेश किया 19,824़98 करोड़ का अनुपुरक बजट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के हंगामे के बीच विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 19,824़98 करोड़ रूपये का अनुपुरक बजट प्रस्तुत किया, जिसमें अवस्थापना विकास पर जोर दिया गया है। राज्य में यह अब तक का सबसे बड़ा अनुपुरक बजट है। वित्त मंत्री की हैसियत से मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत अनुपुरक बजट में आयोजनागत परियोजनाओं के लिए 8,502 करोड़ और आयोजनेतर परियोजनाओं के लिए 11,322 करोड़ रूपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने अवस्थापना क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए अनुपुरक बजट में लखनऊ मेट्रो परियोजना के लिए 200 करोड़ और लखनउ-आगरा ग्रीन एक्सप्रेस मार्ग के लिए 220 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि की मांग की है।
इसमें प्रस्तावित लखनउ बलिया एक्सप्रेस-वे, स्मार्ट सिटी मिशन तथा 2़5 लाख ग्राम सभाओं को केंद्र सरकार की सहायता से आप्टिकल फाइबर लिंकिंग योजना के लिए हजार- हजार रूपये का प्रतीक धनराशि के आवंटन किया गया है।
अनुपुरक बजट में मुख्यमंत्री के गह नगर सैफई में स्टेडियम के लिए 15 करोड़ रूपये तथा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में स्टेडियम के लिए 1000 रूपये के प्रतीक आवंटन की व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री ने विधायकों के वेतन भत्तों में की गयी बढ़ोत्तरी के भुगतान के लिए 10 करोड़ रूपये मांगे है, जबकि किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 220 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि की जरूरत बतायी है। गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए चीनी मिलों को सरकार की तरफ से 1529 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सहायता तथा चीनी संघ की मिलों को इसी काम के लिए 100 करोड़ रूपये देने का प्रस्ताव है।