हॉकी विश्व कप : बेल्जियम बना विश्व विजेता, खिताबी मुकाबले में नीदरलैंड को दी मात
भुवनेश्वर।बेल्जियम ने हॉकी विश्व कप का खिताब जीत लिया है। ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में बेल्जियम ने शूटआउट में नीदरलैंड को 3-2 से हराकर हॉकी विश्व कप 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में तय समय तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। इसके बाद मुकाबला शूटआउट में गया, जहां बेल्जियम ने नीदरलैंड को 3-2 से हराकर रोमांच जीत दर्ज की। नीदरलैंड को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया को कांस्य पदक मिला। इस रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम की तरफ से विनसेंट वनाश को मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया। वहीं, भारत के मनप्रीत सिंह को बेस्ट सेलिब्रेशन अवार्ड से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अर्थर वन डोरेन को चुना गया। बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड के गोलकीपर पिरमिन बलाक को मिला।
इसके अलावा गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बेल्जियम के हैंड्रिक्स और ऑस्ट्रेलिया के बलाक गोवर्स को दिया गया। बता दें कि दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने अपने से चार पायदान नीचे इंग्लैड को हॉकी विश्व कप के बेहद एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में 6-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। बेल्जियम ने पहली बार हॉकी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा। वहीं, दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया का कुल चौथी और लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया, जबकि नीदरलैंड चार बार खिताब जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक जीत दूर रह गया। http://dastaktimes.org