BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिTOP NEWSफीचर्ड

ट्विटर पर आज जवाब दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर के किंग हैं और फॉलोअर्स के मामले में दुनिया के सक्रिय नेताओं में ट्रंप व पोप फ्रांसिस के बाद 2018 में वह तीसरे स्थान पर हैं। ट्विटर पर अपनी फैन फॉलोइंग को अड्रेस करने और संवाद स्थापित करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री ने लोगों को रिप्लाइ करना शुरू किया। अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने के बाद मोदी को जहां बधाइयां मिलीं, वहीं कुछ सलाह भी दी गईं, जिसे उन्होंने स्माइली के साथ नोट किया। वैसे तो पीएम को ट्विटर पर बहुत सलाह मिली होंगी लेकिन इस सलाह में कुछ खास था तभी उन्होंने इसका रिप्लाइ किया। शिल्पी अग्रवाल नाम की यूजर ने पीएम को और अधिक मुस्कुराने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने स्माइली के साथ रिप्लाइ करते हुआ लिखा कि पॉइंट टेकन। मोदी ने इसी तरह के एक प्रशंसक के ट्वीट का रिप्लाइ करते हुए उनके दादा की मौत पर शोक प्रकट किया।

अनुभव चतुर्वेदी नाम के यूजर ने पीएम को किए गए ट्वीट में लिखा था कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उनके भाषण से उन्हें अपने दादा की याद आ गई जिनका पिछले दिनों निधन हो गया। अनुभव ने लिखा कि वह और उनके दादा मोदी के भाषणों को साथ में देखा करते थे। मोदी ने एक गणेश शंकर नाम के यूजर के ट्वीट का भी रिप्लाइ किया। गणेश ने लिखा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक भाषण देने के बाद अगले दिन 12 बजे प्रधानमंत्री शाहजहांपुर में किसानों को संबोधित करते दिखे। उन्होंने लिखा कि वाह! 60-70 की उम्र में भी मोदी पर थकान नहीं दिखती। इसका जवाब देते हुए पीएम ने लिखा कि 125 करोड़ भारतीयों की दुआ ही उनकी ताकत है और उनका पूरा समय देश के लिए है।

Related Articles

Back to top button