स्पोर्ट्स

AUSvsIND- मैदान पर विराट कोहली और टिम पेन के बीच हुई लड़ाई

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है अब दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी तेज होती जा रही है। एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच तो बहुत शांति से बित गया लेकिन पर्थ में कुछ तनातनी देखने को मिल रही है।

AUSvsIND- मैदान पर विराट कोहली और टिम पेन के बीच हुई लड़ाई विराट कोहली और टिम पेन के बीच दिखी तनातनी

पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया लेकिन शतक बनाने के बाद जब कोहली पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर हावी हो चले तो उन्हें एक विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया।

विराट कोहली को भारतीय फैंस गलत तरीके से आउ होना मानते हैं तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी ये बात बहुत ज्यादा खली।

विराट कोहली ने टिम पेन को बल्लेबाजी के दौरान छेड़ा

जिसके बाद क्या था विराट कोहली ने अपने आपको गलत आउट देने का बदला लेने की ठान ली और ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी के दौरान जमकर छेड़ते नजर आए।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान स्लिप में खड़े रहते हुए उनके बल्लेबाजों पर लगातार कमेंट करते नजर आए जिसकी रिकॉर्डिंग स्टंप माइक में हो गई। इस दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी कर रहे थे

तो विराट कोहली ने कहा “अगर वो गड़बड़ी करेगा तो सीरीज 2-0 से हो जाएगी।” तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने जवाब दिया “इसके लिए पहले तुम्हें बल्लेबाजी करनी होगी।”

नाथन लियोन ने कोहली-पेन की बहस को लेकर दी प्रतिक्रिया

इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि टिम पेन ने उससे पूछा कि वो डिनर के लिए कहां जा रहे हैं, बस और कुछ नहीं। मैंने विराट के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और मैं जानता हूं कि वो कैसे हैं और मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूं कि वो क्या कर रहे हैं और भारत क्या कर रहा है।”

लियोन ने आगे कहा कि” विराट महान खिलाड़ी है और वो भावनाओं के साथ खेलते हैं, हम सभी उस बात से वाकिफ हैं और ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बात से ज्यादा चिंतित नहीं हूं कि विराट किस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं या वो कैसा आचरण करते हैं। मैं तो सिर्फ इस बात से परेशान हूं कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में नियंत्रण बनाए रखने के लिए क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गेंदबाज के तौर पर हमने आज बहुत अच्छा प्रर्शशन किया।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।

Related Articles

Back to top button