टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

पद्मश्री मोहम्मद शाहिद की स्मृति में हाकी प्रतियोगिता 21 से

वाराणसी । भारतीय हाकी में ड्रिबलिंग के बादशाह रहे पद्मश्री मोहम्मद शाहिद की स्मृति में अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी से किया गया हैं। आठ दिवसीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख, उप विजेता टीम को एक लाख व तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 50 हजार रुपये इनाम में मिलेंगे। शनिवार को प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (आरएसओ) चंद्रमौलि पांडेय ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश व क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में सभी मैच डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर में खेले जाएंगे। प्रभारी आरएसओ ने बताया कि प्रतियोगिता के लोगो, शुभांकर और थीम सांग के चयन के लिए सात फरवरी को सिगरा स्टेडियम में दिन में 11 बजे से प्रतियोगिता रखी गयी है। प्रथम तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें किसी भी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पूर्वांचल एकादश को भी प्रवेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button