दिल्लीफीचर्ड

पाक के सरताज अजीज तीन डोजियर लेकर आ रहे भारत

 

ISLAMABAD, PAKISTAN - JUNE 08: Sartaj Aziz, Pakistani Foreign Minister appears on June 8, 2013 in Islamabad, Pakistan. (Photo by Thomas Trutschel/Photothek via Getty Images)

नई दिल्‍ली : भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक को लेकर चल रही तनातनी के बीच आज पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने एक प्रैस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि ‘भारत के पाकिस्‍तान पर लगाए गए आरोप गलत हैं और उसके आरोपों में सच्‍चाई नहीं है। पाकिस्‍तान आज भी भारत से बातचीत को तैयार है जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा कश्‍मीर का है।उन्‍होंने साफ कहा, ‘भारत ने दूसरी दफ़ा बातचीत को रद्द किया है। अब बातचीत होगी या नहीं, यह भारत तय करे। भारत ने हम पर हुर्रियत नेताओं से न मिलने की शर्त लगाई थी, जबकि पाकिस्‍तान पर नई शर्तों को लगाने का आरोप कतई सही नहीं है। हम बिना शर्त भारत जाने को तैयार हैं।’NSA मीटिंग से पहले दिल्ली पहुंचे अलगाववादी नेता शबीर शाह गिरफ्तारअजीत ने कहा, ‘शांति भारत और पाकिस्‍तान की साझा जिम्‍मेदारी है। पाकिस्‍तान ने तीन सूत्रीय डॉजियर तैयार किए हैं, जिसमें आतंकवाद में रॉ से संबंधित भूमिका का डॉजियर भी भारत को दिया जाएगा।’ उन्‍होंने कहा, ‘पाक पर दबाव का आरोप हास्‍यास्‍पद है। सरताज अजीज ने आगे कहा, ‘अगर बातचीत नहीं हुई तो दोनों मुल्‍कों के बीच तनाव और बढ़ जाएगा। बातचीत का मकसद केवल तनाव को घटाना था। उन्‍होंने भारत पर मीडिया के जरिए भारत कूटनीति करने का आरोप भी लगाया। साथ ही उन्‍होंने हुर्रियत नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर हैरानी भी जताई। उन्‍होंने कहा, ‘औपचारिक तौर पर अभी कुछ भी रद्द नहीं किया गया है और बातचीत से बहुत कुछ हासिल होने वाला नहीं है।’वहीं शाम चार बजे भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इसी मुद्दे पर मीडिया से बात करेंगी, जिसके बाद 23-24 अगस्त को प्रस्तावित NSA स्तर की बातचीत पर सस्पेंस ख़त्म हो सकता है।

Related Articles

Back to top button