महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी : वनडे और टी-20 दोनों खेलेंगे
मेलबर्न : पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम के अलावा न्यूजीलैंड दौरे की वनडे और टी-20 टीम में 37 साल के धोनी का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट शुरू होने से दो दिन पूर्व वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। साथ ही न्यूजीलैंड दौरे में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय दल चुन लिया गया है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट के जरिये स्क्वॉड की जानकारी दी। टी-20 टीम में धोनी की वापसी हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए धोनी टीम में हैं। धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था और उनकी जगह भरने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था। धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दोनों मौजूदा वनडे सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। इसके अलावा कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वह विकेटकीपर होंगे। ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि दिनेश कार्तिक की वनडे स्क्वॉड में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहला वनडे मुकाबला सिडनी में होगा, जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में कीवियों के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
वहीँ धोनी की वापसी हैरानी का सबब रही, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था। चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है। इसके बाद यह माने जाने लगा था कि उनका टी-20 करियर लगभग खत्म है। धोनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं, तो चयनकर्ता धोनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं। तीन टी-20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे। चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी वापसी हुई है, उन्हें वनडे और टी-20 दोनों टीमों में चुना गया है, उनके भाई कुणाल को टी-20 में बनाए रखा गया है।