स्पोर्ट्स

पांचवें एशेज टेस्ट से जोस बटलर हुए बाहर, जो रूट ने किया खुलासा

नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज जोस बटलर चोट के चलते सीरीज के अंतिम मैच से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज को सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी और अब वह घर के लिए रवाना होंगे। बटलर के कवर के तौर पर इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया है। जो रूट ने एससीजी में रोमांचक ड्रॉ के बाद कहा, “बटलर इस मैच के बाद घर जा रहे हैं, यह काफी खराब चोट है। होबार्ट में उनका न होना वास्तविक निराशा और शर्म की बात है।

जिस तरह से वह टीम के लिए खड़े हुए, वह उनके चरित्र को दर्शाता है।” चोट के बावजूद बटलर ने दूसरी पारी के दौरान क्रीज पर 45 मिनट के दौरान 11 रन बनाते हुए 38 गेंदों का सामना किया। पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे। इंग्लैड के लिए 25 वनडे और 33 T20I खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने और विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। क्योंकि टीम में मौजूद जॉनी बेयरस्टो भी चोट से जूझ रहे हैं। 2021-22 बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले केंट क्रिकेटर ने सिडनी आने के बाद पीसीआर टेस्ट भी पास किया। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बटलर का खराब प्रदर्शन
हालांकि इस चोट के कारण बटलर के लिए ऑस्ट्रेलिया में एक निराशजनक अभियान का खात्मा हुआ। इस दौरे में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 15.28 की औसत से सर्फि़ 107 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान, एडिलेड में आया था, जब उन्होंने दूसरे टेस्ट को बचाने के लिए 207 गेंदों में 26 रन की पारी खेली थी। बल्ले के साथ खराब फॉर्म के अलावा, बटलर ने स्टंप्स के पीछे भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया। इस सीरीज में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कैच टपकाए। विशेष रूप से एडिलेड टेस्ट में उन्होंने मार्नस लाबुशेन का कैच टपकाया था जो उनकी टीम को काफी महंगा पड़ा था।

इस बीच इंग्लैंड के सामने जॉनी बेयरस्टो के हाथ में चोट लगने के कारण संकट खड़ा हो गया है। बेयरस्टो ने चौथे एशेज टेस्ट की पहली पारी में दर्द से जूझने के बावजूद बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए पहला शतक तो बनाया, लेकिन उनके दाएं अंगूठे पर चोट ने उनके टीम में बने रहने पर संदेह खड़ा कर दिया है। इसके बावजूद, वह सिडनी में दूसरी पारी में भी ढाई घंटे बल्लेबाजी करने में सक्षम रहे।

बटलर और बेयरस्टो दोनों के विकेटकीपिंग करने में असमर्थ होने के कारण ओली पोप ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। वहीं अब सैम बिलग्सिं को उनकी बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर से आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल होने के लिए बुला लिया गया है। बेन स्टोक्स ने चौथे मैच की पहली पारी में महत्वपूर्ण 66 रन का योगदान दिया था। लेकिन इस दौरान वह दर्द में थे। उन्होंने दूसरी पारी में भी 123 गेंदों में 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। साइड स्ट्रेन के कारण वह भी होबार्ट में पांचवें टेस्ट से बाहर होने की कगार पर हैं।

लगभग पांच महीने बाद इंग्लैंड की टीम में वापस कर रहे बेन स्टोक्स की चोट को लेकर बोर्ड कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। इस वजह से वह पांचवें टेस्ट में शायद न नजर आएं।ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर पहले ही एशेज ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। जबकि इंग्लैंड का प्रदर्शन इस एशेज सीरीज के दौरान काफी खराब रहा है। सीरीज का चौथा मैच सिडनी में ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Related Articles

Back to top button