मनोरंजन
सलमान को मिला 3 साल की लड़की से शादी का प्रपोजल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/salman1.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शादी कब होगी ये तो नहीं पता लेकिन हाल ही में उन्हें 3 साल की लड़की नित्या से शादी का प्रपोजल मिला है जिसमें वह कह रही है, “मैं सलमान खान से शादी करना चाहते हूं”। इसके साथ ही उसने सलमान खान के लिए डांस करके दिखाया और आई लव यू भी बोला। खैर, सलमान खान की लोकप्रियता को देखते हुए पता चलता है कि युवा से लेकर बच्चा भी इनका दीवाना हो चूका है और दिन-ब-दिन ये लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। वैसे नित्या की यह प्यारी सी वीडियो सलमान का दिल जीत लेगी क्योंकि यह उनके लिए आजतक का सबसे अच्छा प्रस्ताव होगा।