![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/rel.jpg)
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपने मोबाइल फोन से ही रेल टिकट खरीद सकेंगे। रेलवे ने फिलहाल नई दिल्ली और हरियाणा में पलवल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह योजना लॉन्च की है।रेलयात्री अनारक्षित टिकट मोबाइल से खरीद सकेंगे और इसके लिए उन्हें एक एप डाउनलोड करना होगा। यह पहल अनारक्षित टिकटों को कागजरहित बनाने तथा यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए कतारों में खड़े होने की समस्या से राहत देगी। इसके तहत एंड्रायड या विंडो स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यात्री अनरिजव्र्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) एप्लिकेशन के जरिए यह सुविधा ले सकते हैं।रेलवे के अफसर ने बताया कि यूटीएस एप्लिकेशन के तहत बुक टिकट के साथ यात्री 52 किमी लंबे दिल्ली-पलवल रेल खंड में किसी भी गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बुक टिकट का ब्यौरा दिखाना होगा। इतना ही नहीं नॉर्थ रेलवे कैश और कार्ड से चलने वाले टिकट वेंडिग मशीन भी लाने जा रहा है।