फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

सीएम ने किया 1600 बेड के दो छात्रावासों का शिलान्यास

cm_kgmuलखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां प्रतिष्ठित किंग जार्ज चिकित्सा विवि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टीचिंग ब्लाक, दो छाऋावास, बर्चुअल क्लास सहित 11 नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढाकर 65 साल करने की घोषणा भी की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले साल सरकार सिग्नेचर बिल्डिंग बनाने में मदद भी देगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल शिक्षा पर सबसे ज्यादा पैसा सपा सरकार खर्च कर रही है। केजीएमयू का नाम देश की नम्बर एक यूनीवर्सिटी में आना चाहिए इसके लिए जो भी आवश्यकता होगी सरकार पूरी मद्द करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज और दवाई में समाजवाद दिखाई पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि यह देश की जानी-मानी यूनीवर्सिटी है। यहां से निकले डाक्टरों ने पूरे विश्व में केजीएमयू का नाम किया है। मुख्यमंत्री के सहयोग से सूबे में 500 एमबीबीएस की सीटें बढ़ायी गयीं। अगले साल तक 2100 एमबीबीएस की सीटें हो जायेंगीं गुरूवार को मुख्यमंत्री ने अध्यापक आवास टाइप 5, कर्मचारी आवास टाइप 1, टाइप 2 का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही आधुनिक चिकित्सा शिक्षा प्रणाली को नवीन आयाम देते हुए कम्प्यूटर क्रान्ति के युग में वर्चुयल क्लासेस और चिकित्सालय के कम्प्यूटरीकरण का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री ने 1600 बेड के दो हास्टलों का भी शिलान्यास किया। केजीएमयू की पठन-पाठन की सुविधा को उच्चतर बनाने हेतु मुख्यमंत्री ने एक नव-स्थापित केजीएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल, एक गर्ल्स हास्टल, एक ब्वायज हास्टल तथा एक नर्सिंग हास्टल का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बी.एस.भुल्लर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button