जीवनशैली

ब्रेकफास्ट में खाने अच्छी रहेगी ये ब्रेड इडली

ब्रेड टोस्ट, ब्रेड पकौड़ा आदि तो आपने कई बार बनाया होगा. क्या कभी इसकी इडली ट्राई की है? अगर नहीं तो आज जानिए इसे बनाने का तरीका.

ब्रेकफास्ट में खाने अच्छी रहेगी ये ब्रेड इडलीएक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 – 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    • चार ब्रेड
    • एक कटोरी सूजी (रवा)
    • एक कप दही
    • एक छोटा चम्मच नमक
    • पानी जरूरत के अनुसार
    • तेल सांचे पर लगाने के लिए

विधि

– सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काटकर अलग कर दें.
– अब ब्रेड के सफेद हिस्से को मिक्सर में डालकर इसका चूरा बना लें.
– ब्रेड के चूरे को एक बर्तन में डालकर इसमें सूजी, दही, पानी और नमक डालकर इसका घोल तैयार करें.
– इसे 20 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें.
– तय समय के बाद अअगर जरूरत हो तो थोड़ा और पानी मिलाएं.
– बनाने के तुरंत पहले बेकिंग सोडा मिलाएं.
– अब इडली का सांचा लें, उसमें थोड़ा सा तेल लगाएं और एक चम्मच की मदद से बारी-बारी कर सांचे में इडली का पेस्ट डाल दें.
– तेज आंच में एक प्रेशर कूकर में दो गिलास पानी डालें.
– फिर कूकर में इडली का सांचा रख दें और 8 से 10 मिनट तक ढक्कन बंद कर बिना सीटी के पकाएं.
– तय समय के बाद कूकर का ढक्‍कन खोलकर इडली का सांचा निकाल लें.
– अब सभी इडलियों को चाकू की मदद से निकालकर एक प्लेट में रख लें.
– तैयार है ब्रेड इडली. चटनी और सांभर के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

Related Articles

Back to top button