International News - अन्तर्राष्ट्रीयLifestyle News - जीवनशैली

जिम जाइए, पढ़ाई में रहेंगे अव्वल

gymवाशिंगटन । पुस्तकालय या अध्ययन कक्ष नहीं  बल्कि जिम में ज्यादा समय बिताने से कॉलेज में अच्छे अंक मिलेंगे। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। यह अनुसंधान पिछले सिद्धांतों का समर्थन करता है  जिसके अनुसार  अकादमिक सफलता और बेहतर स्मृति अपने आसपास एक परिवेश के निर्माण से मिलती है  जो उसे संस्थान से जोड़ने में सहायक होती है। अमेरिका की मिशीगन स्टेट विश्वविद्यालय (एमएसयू) के अनुसार जिम नहीं जाने वाले छात्रों की तुलना में जिम जानेवाले छात्रों ने कॉलेज में बेहतर अकादमिक प्रदर्शन किया। अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 4 843 जिम जाने वाले और नहीं जाने वाले छाओं से संबंधित आंकड़ों का अध्ययन और विश्लेषण किया। परिणाम में सामने आया कि जिम जानेवाले छात्रों का अकादमिक प्रदर्शन लगातार चार सेमेस्टरों तक बेहतर रहा। कॉलेज में पहला साल खत्म होने तक उनकी क्रेडिट भी काफी ज्यादा रही। यह अध्ययन ‘रिक्रिएशन्ल स्पोट्र्स’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Related Articles

Back to top button