जम्मू-कश्मीर के विधायकों को एसयूवी के लिए 11 करोड़
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार ने विधायकों के लिए 11 करोड़ रूपये की लागत से एक सौ नये स्पोटर्स यूटिलिटी व्हिकल :एसयूवी: खरीदने के आदेश दिए हैं। विधायकों के लिए वाहन ऐसे वक्त में खरीदे जा रहे हैं जब पिछले वर्ष आए बाढ़ से तबाह लोगों के पुनर्वास के मामले में राज्य सरकार धन की कमी का सामना कर रही है। इस बाबत आदेश राज्य के गृह विभाग ने दिए। यह विभाग मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के पास है।
राज्य के बजट के तहत एक सौ नये एसयूवी :महिंद्रा स्कॉर्पियो एस10बीएस4: डीजीएस एंड डी दर पर खरीदे जाएंगे और प्रत्येक एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये से ज्यादा है।
सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव आऱ के़ गोयल द्वारा दो सितम्बर को जारी आदेश में कहा गया है, वर्तमान वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान एक सौ महिन्द्रा स्कॉर्पियो एस10बीएस4 वाहन 11 लाख 26 हजार 208 रूपये की दर से जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के पक्ष में खरीदे जाने की मंजूरी दे दी गई है जिसका इस्तेमाल माननीय विधायक विधान पार्षद करेंगे।