फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्य

ममता ने किया जितेंद्र तिवारी को फोन, शुक्रवार को करेंगी मुलाकात

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नाराज विधायक और आसनसोल के निवर्तमान मेयर जितेंद्र तिवारी को आखिरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन किया। जितेंद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री ने जितेंद्र तिवारी को फोन किया और दिमाग ठंडा रखने को कहा है। इसके अलावा राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मशहूर अल्पसंख्यक नेता फिरहाद हकीम उर्फ बॉबी से बात नहीं करने को भी कहा है।

 

दरअसल, जितेंद्र तिवारी को बॉबी हकीम से समस्या थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बॉबी ने ही केंद्रीय फंड को रोक दिया था। उसके बाद बॉबी लगातार जितेंद्र तिवारी पर सवाल खड़े कर रहे थे, इससे नाराजगी बढ़ती गयी।

मंत्री बॉबी हकीम से बात नहीं करने का निर्देश

सूत्रों ने बताया कि ममता ने जितेंद्र तिवारी को कहा है कि वे कोलकाता में केवल मंत्री अरूप विश्वास से बात करें, किसी और से बात करने की जरूरत नहीं। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शुक्रवार को वे जितेंद्र तिवारी के साथ बैठक करेंगी।

यह भी पढ़े:- सत्य साईं बाबा का किरदार निभाना मेरे लिए एक चुनोती : अनूप जलोटा – Dastak Times 

जितेंद्र ने भी मुख्यमंत्री को कह दिया है कि वे सीएम के अलावा किसी और को अपना नेता नहीं मानेंगे। दरअसल, टीएमसी में सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भविष्य के नेतृत्व के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर भी जितेंद्र तिवारी की नाराजगी है। उस बारे में भी सीएम ने आश्वस्त किया है कि पार्टी में जिन चीजों को लेकर नाराजगी है वे सारी दूर करेंगे। जितेंद्र ने कहा है कि वे ममता बनर्जी को छोड़कर किसी और को अपना नेता नहीं मानेंगे और फिलहाल शुभेंदु अधिकारी या भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button