
नई दिल्ली: दोहा बैंक ने आज कहा कि उसने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह के साथ गठजोड़ किया है ताकि खाड़ी सहयोग परिषद (जी.सी.सी.) के देशों और भारत में कारोबारी मौके पैदा किए जा सकें। जी.सी.सी. के देशों में सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन और आेमान शामिल हैं। दोहा बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा¤ “दोहा बैंक और रिलायंस ए.डी.ए.जी. ने जी.सी.सी. और भारत में कारोबार विकास के लिहाज से सहयोग और नवोन्मेष के लिए नए मौके पैदा करने के लिए गठजोड़ किया है।” समझौते में दोहा बैंक और रिलायंस समूह के लिए ठोस कारोबारी मौके प्रदान करने और कारोबार विस्तार का प्रावधान किया गया है।