राजनीतिराष्ट्रीय

चांडी ने राजकुमार चाल्र्स को दिया खास तोहफा

chhकुमारा कोम (केरल)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने गुरुवार को राजकुमार चाल्र्स के 65वें जन्मदिन पर उन्हें लकड़ी से तराशा गया विशिष्ट हाथी तोहफे में दिया। वह चाल्र्स से कोप्तायम जिले के पर्यटन स्थल कुमाराकोम में मिले। चांडी ने आईएएनएस से कहा कि उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था और दोनों के परिवारों ने अलग-अलग विषय पर 2० मिनट तक बातें कीं। चांडी ने कहा  ‘‘मुझे यह पता चला है कि वह स्थायी विकास के पक्षधर हैं  लिहाजा मैंने उन्हें अपनी सरकार की पर्सपेक्टिव प्लान 2०3० की एक प्रति सौंपी। इसके बाद मैंने उन्हें शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्य और सरकार संचालित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग की गतिविधि की प्रति सौंपी।’’मुख्यमंत्री के मुताबिक  उन्होंने चाल्र्स को यह देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उनमें शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के बारे में जानने की उत्सुकता है। चांडी की पत्नी मरियम्मा ओमन चांडी ने डचेज आफ कार्नवाल कैमिला पार्कर को तोहफा दिया और दोनों ने केरल की पारंपरिक साड़ी और लकड़ी से बने जेवर पहने। मुख्यमंत्री ने कहा  ‘‘चाल्र्स हमारे राज्य में आ कर खुश थे और उन्होंने उनकी चार दिवसीय यात्रा पर राज्य सरकार के आवभगत के प्रति खुशी जताई।’’चांडी ने कहा  ‘‘उन्होंने केरल दोबारा आने की इच्छा जताई और साथ ही कहा कि  वह अपना जन्मदिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ साझा करते हैं।’’शाही युगल शाम में कोच्चि से श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी।  

Related Articles

Back to top button