स्पोर्ट्स
कल से भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 की जंग, ये रहा पूरा शेड्यूल
वन-डे सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में बुरी तरह मात दी। नतीजा 4-1 से ‘मैन इन ब्लू’ के नाम रहा। अब भारतीय शेरों का अगला लक्ष्य टी-20 सीरीज होगी। एक तरफ है टीम इंडिया जो आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि मेजबान न्यूजीलैंड की टीम छठे पायदान पर है।
मौजूदा टी-20 टीम रैंकिंग्स में शीर्ष पर पाकिस्तान की टीम है जिसे दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त दे डाली है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड अब टी-20 रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत करने का प्रयास करेंगी।
मौजूदा टी-20 टीम रैंकिंग्स में शीर्ष पर पाकिस्तान की टीम है जिसे दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त दे डाली है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड अब टी-20 रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत करने का प्रयास करेंगी।
सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी यानी कल से होनी हो जा रही है। इस दौरान भारतीय टीम को तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन के उसी वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया ने पांचवें वन-डे में शानदार जीत हासिल की थी।