स्पोर्ट्स

कल से भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 की जंग, ये रहा पूरा शेड्यूल

वन-डे सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में बुरी तरह मात दी। नतीजा 4-1 से ‘मैन इन ब्लू’ के नाम रहा। अब भारतीय शेरों का अगला लक्ष्य टी-20 सीरीज होगी।  एक तरफ है टीम इंडिया जो आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि मेजबान न्यूजीलैंड की टीम छठे पायदान पर है।
कल से भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 की जंग, ये रहा पूरा शेड्यूल
मौजूदा टी-20 टीम रैंकिंग्स में शीर्ष पर पाकिस्तान की टीम है जिसे दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त दे डाली है।  ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड अब टी-20 रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत करने का प्रयास करेंगी।

सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी यानी कल से होनी हो जा रही है। इस दौरान भारतीय टीम को तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन के उसी वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया ने पांचवें वन-डे में शानदार जीत हासिल की थी।

तीन टी-20 मैच की सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी: वेलिंग्टन में पहला टी-20 (दोपहर 12:30)
8 फरवरी: ऑकलैंड में दूसरा टी-20 (दोपहर 11:30)
10 फरवरी: हेमिल्टन में तीसरा टी-20 (दोपहर 12:30)

सारे मैच भारतीय समयानुसार

दोनों टीम ऐसी हैं

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कगलेन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

Related Articles

Back to top button