स्पोर्ट्स

राष्ट्रीय बैडमिंटन : गुप्ता और पोनप्पा महिला युगल के सेमीफाइनल में

beadनई दिल्ली (एजेंसी)। ज्वाला गुप्ता और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी जोड़ी सिरी फोर्ट खेल परिसर में जारी सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के 78वें संस्करण के महिला युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस दूसरी वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में वर्षा बेलावाडी और निशिता जीएम की जोड़ी को 21-11  21-12 से हराया। यह मुकाबला 21 मिनट चला। सेमीफाइनल में गुप्ता और पोनप्पा का सामना प्राजक्ता सावंत और आरती सारा सुनील की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने धन्या नायर और मोहिता सचदेव को 21-19  21-1० से हराया। महिला वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में प्रांड्या गडरे और सिकी रेड्डी का सामना अपर्णा बालन और पीवी सिंधु के साथ होगा। इस जोड़ी ने संस्कृति छाबरा और नूर चटवाल की जोड़ी को 21-19  21-1० से हराया। पारुपल्ली कश्यप  के. श्रीकांत  गुरुसाई दत्त और बी. साई प्रणीत पुरुष एकल वर्ग से सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अंतिम-4 दौर में कश्यप और श्रीकांत आमने-सामने होंगे जबकि दत्त और प्रणीत के बीच फाइनल की जंग होगी। टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी कश्यप ने दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में सातवें वरीय एचएस प्रनॉय को हराया। कंधे की चोट से उबरकर राष्ट्रीय पटल पर वापसी करने वाले कश्यप ने प्रनॉय को 49 मिनट चले मुकाबले में 21-16  21-19 से हराया। सेमीफाइनल में कश्यप का सामना के. श्रीकांत से होगा। पांचवें वरीय श्रीकांत ने चौथे वरीय आनंद पवार की छुप्ती की। श्रीकांत ने दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पवार को 18-21  21-14  21-13 से हराया। यह मैच 55 मिनट चला। दिन के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुसाई दत्त ने सौरव वर्मा को हराया। दूसरे वरीय गुरुसाई ने आठवें वरीय सौरव को एक घंटे 11 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में 21-17  17-21  21-18 से हराया। सेमीफाइनल में गुरुसाई का सामना बी. साई प्रणीत के साथ होगा  जिन्होंने दिन के अंतिम पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में तीसरे वरीय अजय जयराम की चुनौती समाप्त की। छठे वरीय प्रणीत ने जयराम को 21-16  15-21  21-12 से हराया। यह मैच एक घंटा सात मिनट चला।
महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले मौजूदा चैम्पियन सायाली गोखले और रितुपर्णा दास तथा अरुंधति पंटावने और पीवी सिंधु के बीच खेले जाएंगे। अपने विवाह की तैयारियां छोड़कर खिताब बचाने उतरीं सातवीं वरीय गोखल ने रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में आरती सारा सुनील को 5-3 से हराया।  यह मैच पूरा नहीं हो सका क्योंकि पहले ही गेम के दौरान आरती चोटिल हो गईं। दोनों का मुकाबला पांच मिनट ही चल सका। दूसरी ओर  दास ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में चौथी वरी तन्वी लाड को 15-21  21-12  21-17 से हराया। यह मैच 56 मिनट चला। टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी पंटावने ने दिन के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में छठी वरीय शैली राना को 21-14  21-18 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला। सेमीफाइनल में उनका सामना सिंधु के साथ होगा। विश्व की चोटी की खिलाड़ियों में शामिल सिंधु ने दिन के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में पांचवीं वरीय पीसी तुलसी को 21-11  21-1० से हराया। टूर्नामेंट की दूसरी वरीय स्टार सिंधु ने तुलसी को 36 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया। महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल को शीर्ष वरीयता मिली थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण सायना ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। सायना खराब स्वास्थ्य के कारण जनवरी में होने वाले कोरिया ओपन में भी हिस्सा नहीं लेंगी।

Related Articles

Back to top button