नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिए जाने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर जीत की नई इबारत लिखने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद, न्यूजीलैंड को 4-1 से वन-डे सीरीज में मात दी और अब पहली बार ‘मैन इन ब्लू’ न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने की कोशिश करेगा।
कल माने बुधवार से शुरू होने जा रही तीन टी-20 मैच की इस सीरीज में यूं तो कई रिकॉर्ड्स बनेंगे। मगर एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे पूरा होता हुआ हर भारतीय फैन देखना चाहेगा। आखिर रिकॉर्ड भी तो पाकिस्तान का खतरे में हैं।
कल माने बुधवार से शुरू होने जा रही तीन टी-20 मैच की इस सीरीज में यूं तो कई रिकॉर्ड्स बनेंगे। मगर एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे पूरा होता हुआ हर भारतीय फैन देखना चाहेगा। आखिर रिकॉर्ड भी तो पाकिस्तान का खतरे में हैं।
दरअसल, यह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में अपराजित रहने का। भारत ने अपनी पिछली 10 इंटरनेशनल टी-20 सीरीज में एक भी नहीं गंवाई है। 8 में जहां उसे जीत हासिल हुई तो दो टी-20 सीरीज बराबरी पर छूटी।
अब तक इस मामले में सबसे आगे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम है जो लगातार 11 टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में अपराजित रही थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने उसे हाल ही में टी-20 सीरीज में हराकर उसका विजयी रथ थाम दिया। यानी अब वर्ल्ड रिकॉर्ड 11 टी-20 सीरीज में अपराजित रहने का है।
भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर लेता है तो वह पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा और उसके बाद घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का मौका भी बना सकेगा।
ये हैं भारत की पिछली 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के नतीजे (भारत ने आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच गंवाया था)
भारत बनाम श्रीलंका (1-0 से जीत)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1-1 से ड्रॉ)
भारत बनाम न्यूजीलैंड (2-1 से जीत)
भारत बनाम श्रीलंका (3-0 से जीत)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2-1 से जीत)
निदाहास टी-20 ट्राई सीरीज (चैंपियन)
भारत बनाम आयरलैंड (2-0 से जीत)
भारत बनाम इंग्लैंड (2-1 से जीत)
भारत बनाम वेस्टइंडीज (3-0 से जीत)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1-1 से ड्रॉ)