डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने अपने शब्द ध्यान दिलाए, ‘खाओ, नींद लो, जीतो और इसे दोहराओ।’ हेमैन ने आईसीसी पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इस कैच फ्रेस पर उनका मालिकाना हक है और आईसीसी उन्हें नकद, चेक, स्टॉक या क्रिप्टोकरेंसी द्वारा इसका भुगतान करे। यानी हेमैन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से मजाकिया रूप से हू-ब-हू बयान इस्तेमाल करने का हर्जाना मांगा।
पॉल हेमैन ने मजाक करते हुए यह ट्वीट किया। आईसीसी को इस बात का पता था और अभी उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। यह बता दें कि दो खेलों के बीच यह खेल भावना से किया गया मजाक था। यह पहला मौका नहीं है जब हेमैन ने भारतीय क्रिकेट में रूचि दिखाई हो। उन्होंने पिछले साल स्टार स्पोर्ट्स के ट्वीट पर जवाब दिया था जहां प्रसारणकर्ता ने विराट कोहली की तुलना ब्रॉक लेसनर से की थी। इस बार हेमैन ने धोनी की तारीफ भी की।
हेमैन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को जवाब दिया, ‘एमएस धोनी को प्रमोट करने के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप ने मेरा मंत्र इस्तेमाल किया है। मैंने लेसनर के लिए इन शब्दों का उपयोग किया था। मेरी क्रिकेट वर्ल्ड कप को सबसे निष्ठाहीन तारीफ। हमारी रॉयल्टीज कैश, चेक, स्टॉक या क्रिप्टोकरेंसी में देनी होगी।’
पता हो कि धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने तीनों वन-डे में अर्धशतक जमाए। आखिरी दो मैचों में उन्होंने मैच विजयी पारियां खेलीं। अब धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे। वहीं पॉल हेमैन अब ब्रॉक लेसनर के साथ अगले रविवार को रिंग में नजर आएंगे। लेसनर अगले रविवार फिन बैलर के खिलाफ अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप खिताब की रक्षा करेंगे।