उत्तर प्रदेश

शनिवार-रविवार को मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे वरिष्ठ अधिकारी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

akhilesh yadav_Fलखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी वरिष्ठ अधिकारी शनिवार एवं रविवार के अवकाश में शासकीय दौरे पर मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। केवल अपरिहार्य शासकीय कार्यों की स्थिति मंे ही अधिकारीगण भ्रमण कार्यक्रम का अनुमोदन मुख्य सचिव से कराने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ेंगे। यह निर्देश प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करने के लिए दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी प्रमुख सचिवों/सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को एक पत्र लिखकर इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है कि कतिपय वरिष्ठ अधिकारीगण शनिवार एवं रविवार के अवकाश का उपभोग करते हुए एक दिन पूर्व अनावश्यक शासकीय दौरा बनाकर मुख्यालय से बाहर यथा दिल्ली एवं अन्य जनपदों में भ्रमण पर चले जाते हैं। यह स्वस्थ कार्मिक परम्पराओं के विपरीत होने के साथ ही शासकीय अपव्यय की श्रेणी में भी आता है, जिससे महत्वपूर्ण शासकीय कार्य प्रभावित होते हैं। शासकीय नीतियों एवं कार्यक्रमों के त्वरित प्रतिपादन के हित में इस प्रथा पर नियंत्रण की आवश्यकता है।
प्रदेश के चतुर्दिक विकास एवं बहुउद्देशीय जनोपयोगी कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण एवं समन्वय किया जाना अपेक्षित है। उच्च स्तरीय अधिकारीगण से, इस सम्बन्ध में खासतौर पर मुख्यालय पर उपस्थित रहकर, विशेष रूप से सतर्क निगरानी रखी जानी अपेक्षित है। इसके अलावा, आसन्न पंचायत चुनाव के दृष्टिगत विभागीय कार्यों को भी समय से पूरा किया जाना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button