अपराध
एंबुलेंस पलट जाने से मरीज की मौत, आधा दर्जन घायल
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
मथुराः छत से गिरे एक अधेड़ को यमुना एक्सप्रेस-वे केे रास्ते हरियाणा के सिरसा से ग्वालियर लेकर जा रही एंबुलेंस गाड़ी के पलट जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। सुरीर के कोतवाल नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सिरसा निवासी कमल बटला, पवन बटला, अभय एवं बच्चन भगत अपने परिजन गोविंद भगत को लेकर इलाज के लिए ग्वालियर जा रहे थे। तभी सुबह तड़के सुरीर क्षेत्र में उनकी एंबुलेंस तेज गति के चलते अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे जा पलटी जिससे गोविंद भगत की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।