दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई: तमाम अटकलों और विरोधाभासों के एक लंबे दौर के बाद आखिरकार रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को उसका नया उत्तराधिकारी मिल गया और शशांक मनोहर को दूसरी बार निर्विरोध बोर्ड प्रमुख चुन लिया गया। जगमोहन डालमिया के गत माह निधन के कारण खाली हुए पद पर मनोहर को एक बार फिर सर्वसम्मति से चुन लिया गया। बोर्ड की यहां हुई विशेष आम बैठक में मनोहर के नाम पर मुहर लगाई गई। मनोहर एक मशहूर वकील हैं जो शरद पवार के बाद वर्ष 2008 से 2011 तक बीसीसीआई के 29वें अध्यक्ष रहे थे। इस पद पर उनका यह दूसरा कार्यकाल है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा ‘शशांक मनोहर को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुन लिया गया है।’