दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ‘कार-फ्री डे’ कार्यक्रम मनाने की केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस फैसले को लेने से पहले दिल्ली सरकार ने पुलिस से चर्चा नहीं की। मुख्य सचिव केके शर्मा को लिखी अपनी चिट्ठी में पुलिस उपायुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि कार्यक्रम मनाने के लिए 22 अक्तूबर का दशहरा वाला दिन जल्दबाजी में लिया गया अव्यवहारिक कदम लगता है। बस्सी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, आश्चर्यजनक रूप से इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर फैसला लेने से पहले या प्रस्तावित तारीख उपयुक्त है या नहीं, इसे लेकर पुलिस से चर्चा नहीं की गई। बता दें कि दिल्ली पुलिस और आप सरकार के बीच कई मुद्दों पर टकराव रहा है। आप विधायकों की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों पर आप नेता पुलिस को निशाना बनाते आए हैं। अब कार फ्री डे को लेकर दिल्ली पुलिस के रुख से टकराव और बढ़ सकता है।