टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

शिवसेना ने वादा किया पूरा, 10 रुपये में BMC कर्मचारियों को मिला भर पेट खाना

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई में अपने कर्मचारियों के लिए 10 रुपये में खाने की थाली की सुविधा शुरु की है। खाने की थाली में दो चपातियां, चावल दाल और दो सब्जियां दी जाएंगी जिसके लिए मात्र 10 रुपये लिये जाएंगे।

गौरतलब है कि 10 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाना ये शिवसेना के मैनिफेस्टों का हिस्सा थी। इस योजना के शुरु होने पर बीएमसी मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अब बीएमसी कैंटीन के पास ऐसा विकल्प था इसलिए हमने यहां इसे शुरु कर दिया। यह योजना जल्द ही राज्य के अन्य लोगों के लिए भी शुरु की जाएगी।

लाखों के जैकपॉट के बाद भी जेबकतरों को मिली निराशा, बेस्ट के यात्रियों को बनाते थे निशाना

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना ने अपने मैनिफेस्टों के जरिये लोगों से वादा किया था कि मात्र 10 रुपये में जनता को खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी अन्य राज्यों में 10 रुपये में खाने की योजनाएं शुरु हुई थी। तमिलनाडु में ‘अम्मा कैंटीन’, कर्नाटक की ‘इंदिरा कैंटीन’ और दिल्ली में ‘जन आहार’ के नाम से भी सस्ती दरों में खाना उपलब्ध करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button