अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति
71 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में NCP नेता समेत तीन लोग हिरासत में
पुणे पुलिस ने मंगलवार रात को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अनिल भोसले समेत तीन लोगों को बैंक धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक में 71.78 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की है। बता दें कि अनिल भोसले इस बैंक के निदेशक भी हैं। उनके अलावा बैंक के सीईओ तन्हाजी पड़वल और बैंक के मुख्य लेखाकार शैलेष भोसले को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इस साल जनवरी की शुरुआत में पुणे पुलिस ने भोसले, उनकी पत्नी और निदेशक बोर्ड समेत करीब 15 अन्य लोगों के खिलाफ कथित जालसाजी, हेराफेरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।