डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन जबरदस्त मजबूती देखने को मिल रही है. बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और घरेलु शेयर बाजार में तेजी के चलते भारतीय रुपये में ये तेजी दिखाई दे रही है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 28 पैसे की मजबूती के साथ 64.75 पर खुला है.
विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच बैंकों और आयातकों की निरंतर डॉलर मांग से रुपये में बुधवार को दो दिनों से जारी गिरावट थम गई जिसके चलते रुपया 15 पैसे बढ़कर 65.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 65.11 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और 65 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत होने के बाद अंत में 15 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 65.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दो कारोबारी सत्रों में रुपये में 44 पैसे अथवा 0.67 प्रतिशत की गिरावट आई.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर रुपया कारोबार के लिये संदर्भ दर 65.11 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपये के लिये 74.24 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. पौंड के मुकाबले रुपये में गिरावट आई और यूरो के मुकाबले इसमें मामूली सुधार आया जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें स्थिरता का रुख दिखाई दिया.