व्यापार

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, EMI पर राहत की उम्‍मीद बहुत कम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से शुरू हो रही है. अहम बात ये है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की यह पहली समीक्षा बैठक है. जानकारों के मुताबिक राजकोषीय मार्चे पर चुनौतियों और कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने से समिति के लिए नीतिगत ब्याज दर घटाना अभी संभव नहीं लगता है. यानि आपकी होम लोन की ईएमआई यथास्थिति बरकरार रह सकती है.

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, EMI पर राहत की उम्‍मीद बहुत कमइससे पहले की मौद्रिक समीक्षा बैठक में भी केंद्रीय बैंक ने बेंचमार्क ब्याज दर यानी रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर रखी थी और रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी पर यथावत रखी गई थी. बता दें कि उर्जित पटेल की अगुवाई में दिसंबर में आखिरी समीक्षा बैठक हुई थी. बैठक के परिणामों की घोषणा के बाद उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. वहीं शक्तिकांत दास ने 12 दिसंबर को आरबीआई की कमान संभाली.

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री समीर नारंग के मुताबिक बैठक में आरबीआई नीतिगत रुख को ‘तटस्थ’ कर सकती है. उन्‍होंने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय कमी के अलावा वैश्विक वृद्धि सुस्त पड़ने से 2018-19 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति चार फीसदी के दायरे में रहने वाली है. इससे रिजर्व बैंक के पास मौका बनेगा कि वह नीतिगत रुख बदले. ’बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के 3.8 प्रतिशत के अनुमान से कम 2.6 प्रतिशत रही. वहीं केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 7.01 लाख करोड़ रुपये रहा. वर्ष 2018- 19 में राजकोषीय घाटा 6.24 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है. सरकारी आकड़ों के अनुसार रेवेन्‍यू वसूली की रफ्तार कम होने से घाटे का आंकड़ा बढ़ गया है.

पीयूष गोयल संबोधित करेंगे बोर्ड की बैठक

मौद्रिक नीति समीक्षा के दो दिनों बाद  9  फरवरी को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह अंतरिम बजट के मुख्य बिन्दुओं को रेखांकित करेंगे.  बैठक में वर्तमान वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश के सरकार के अनुरोध पर भी विचार किया जाएगा. बैंक चालू वित्त वर्ष के लिए 40,000 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान कर चुका है. बता दें कि बीते 1 फरवरी को अंतरिम बजट में पांच लाख तक की आय वालों को कर में छूट और 12 करोड़ किसानों के लिए आय समर्थन योजना की घोषणा की गई है.

Related Articles

Back to top button