ज्ञान भंडार
राजस्थान: प्रमोशन के लिए हुए फिजिकल टेस्ट में दौड़ के दौरान कॉन्स्टेबल की मौत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-राजस्थान : गंगानगर. यहां शुक्रवार को पुलिस डिपार्टमेंट में प्रमोशन के लिए हो रहे फिजिकल टेस्ट में दौड़ने के बाद एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। इसी टेस्ट में तीन और कॉन्स्टेबल्स भी बीमार हो गए। इन तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जिस कॉन्स्टेबल की मौत हुई उसका नाम पवन शर्मा है।
क्या है मामला
प्रमोशन के लिए जो फिजिकल टेस्ट हो रहे हैं, उनमें कॉन्स्टेबल्स को 200 मीटर की दौड़ पूरी करनी थी। शुक्रवार को झुंझनूं के रहने वाले कॉन्स्टेबल पवन शर्मा भी इस टेस्ट में शामिल हुए। दौड़ पूरी करने के बाद शर्मा को सीने में दर्द और उल्टी की दिक्कत हुई। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गुरुवार को भी यह फिजिकल टेस्ट हुआ था। इस दौरान तीन और कॉन्स्टेबल्स की हालत बिगड़ गई थी। इन तीनों को भी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
वॉर्निंग के बाद भी दौड़े
पुलिस अफसरों के मुताबिक फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेने वाले कॉन्स्टेबल्स को पहले ही वॉर्निंग दी गई थी कि अगर वे फिट नहीं हैं तो टेस्ट में हिस्सा न लें। इसके बाद वे कुछ अनफिट कॉन्स्टेबल्स इस टेस्ट में शामिल हो गए।