एटा जिला कारागार में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में कैदियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने बचाने के लिये जेल प्रशासन ने जिला कारागार में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है। जेल अधीक्षक पी पी सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि कैदियो को कोरोना वायरस से संक्रमित होने बचाने के लिये कारागार में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है। इसके अतिरिक्त आने वाले नए बंदियों के लिए एक क्वारंटाइन वार्ड भी बनाया गया है। जिसमे आने वाले नए बंदियों को 14 दिनों तक रखा जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला कारागार प्रशासन भी जेल में कोरोना फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त एहतियात बरत रहा है। इसी के तहत कारागार में एक चार बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है। जेल में बंद यदि कोई भी कैदी कोरोना पीड़ित निकलता है तो उसको जेल के अंदर ही आइसोलेशन विभाग में रखा जाएगा और उसका समुचित इलाज किया जाएगा, जिससे जेल में कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके। यदि जेल में कैदी इस महामारी से संक्रमित होते हैं तो बहुत गंभीर स्थिति पैदा हो जाएगी।
श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव के लिए जेल के अंदर एक क्वारनटाइन वार्ड भी बनाया है जिसमे जेल में आने वाले नए बंदियों को 14 दिनों तक रखा जाता है। यदि इस दौरान उनको कोरोना के कोई लक्षण प्रतीत होते हैं तो उनकी जांच कराई जाती है और जांच में भी यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसको जेल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाकर उसका इलाज किया जाता है। जेल में नए आने वाले बंदियों को पूरी तरह से साबुन से नहलाकर और सेनिटाइज करके उनके कपड़ो को उतरवाकर जेल से खादी के कपड़े पहनाकर उनको भेजा जाता है।