रितिक के साथ डांस करना चाहती हैं नोरा फतेही
मुम्बई : इन दिनों बॉलीवुड में अपने परफॉर्मेंस से मशहूर होने वाली नोरा फतेही को तो सभी जानतें है । ऐसे में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इनके डांस और परफॉर्मेंस की चर्चा आम हो गई है और उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। इतना ही नही युवा से लेकर बच्चे तक नोरा को पसंद करते हैं। नोरा हाल ही में एक चैट शो में शामिल हुई थी, जहां नोरा फतेही से पूछा गया कि आप स्क्रीन पर किस अभिनेता के साथ डांस करना पसंद करोगी? इस सवाल का जवाब देते हुए नोरा ने सुपरस्टार हृथिक रोशन का नाम लिया और कहा कि ”मैं बॉलीवुड में हमेशा से सिर्फ एक अभिनेता को दिल से प्यार करती हूं जो ऋतिक रोशन हैं, इस बेहतरीन अभिनेता की को—स्टार मैं जरुर बनना चाहती हूं।”
नोरा ऋतिक की बहुत बड़ी फैन हैं। नोरा का कहना हैं कि ”मैं ऋतिक को बेहद पसंद करती हूं और उनके जैसी डांसर बनना चाहती हूं।” सभी को बता दें नोरा फतेही एक परफॉर्मर ,सिंगर और एक्ट्रेस हैं । उन्होंने हालही में आयी फ़िल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी से खूब सुर्खियां बटोरी है और बहुत बढ़िया फैन फॉलोइंग बना ली है। नोरा फतेही एक बेहद ही हॉट और बोल्ड अभिनेत्री हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लाखो मे फैन हैं।