मोदी सरकार में अब यह भी नहीं कह सकते कि ‘घर की मुर्गी दाल बराबर: लालू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दाल के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आज कहा कि दाल की बेतहाशा वृद्धि के कारण अब ‘घर की मुर्गी भी दाल बराबर’ नहीं रही। यादव ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा , ‘काले धन की वापसी और रोजगार को तो छोडि़ए, दाल इतनी महंगी कर दी मोदी सरकार ने कि अब हम यह भी नहीं कह सकते कि ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’। इससे पूर्व यादव एक अन्य ट्वीट में कहा , ‘बिहार में भाजपा की दाल नहीं गली तो अब दाल को ही महंगा कर दिया। गरीब के हाथ से थाली छिनकर अमीरों की जेबें भर रहे है मोदी’। वहीं चुनावी रैलियों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) $खासकर भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें गंवार और जोकर कहे जाने पर पलटवार करते हुए उन्होंने ट्वीट किया , ‘रेलवे को फायदे में पहुंचा अन्तराष्ट्रीय शोध का विषय बने लालू गंवार एवं जोकर है और दाल 200 के पार पहुंचाने वाले महान विकासपुरूष? है ना मित्रों’।