श्रीनगर : कठुआ जिले के पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शनिवार को उसे थाने को प्रवेश वर्जित घोषित कर दिया गया। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस थाना आगंतुकों के लिए बंद है और जब तक सभी कर्मचारियों की जांच-रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती, तब तक थाने में प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि तब तक कठुआ के महिला पुलिस थाने में शिकायतें दर्ज की जाएंगी।
कठुआ के जिला विकास आयुक्त ओ पी भगत ने बताया कि इस नवीनतम मामले के बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 66 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि उनमें से 62 मरीज बाहर से लौटे हैं।