ब्रेकिंगराजनीतिराज्य

दो दिन तक मंत्रियों से ‘वन टू वन’ चर्चा करेंगे शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे आज से दो दिनों तक मंत्रियों के साथ ‘वन टू वन’ चर्चा करेंगे। श्री चौहान ने यहां मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि इस दौरान मुख्य रूप से विभागीय जानकारी, रोड मैप, डिलेवरी मैकेनिज्म जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

श्री चौहान ने कहा कि मंत्रियों को किसी भी श्रोत से कोई जानकारी मिले, तो वे उसकी तह तक जाने का प्रयास अवश्य करें। और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई भी करें। सभी मंत्री जुलाई माह में अपने अपने विभागों को बेहतर ढंग से देख समझ लें और भविष्य के कार्यों के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित कर लें। श्री चौहान ने कहा कि अगस्त माह से वे विभागों की समीक्षा शुरू करेंगे।

‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ की अवधारणा के अनुरूप भी कार्य किए जाएं। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में एक सरकारी कर्मचारी पंकज जैन के नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसकी बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button