शाहरुख खान का बहुत सम्मान करती है मोनिका बेलुची
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लंदन: बांड सीरीज की फिल्म ‘‘स्पेक्टर’’ की इतालवी अभिनेत्री मोनिका बेलुची ने कहा है कि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से बहुत प्रभावित हैं जिनसे वह मोरक्को में मिली थीं। जब इस 51 साल की अभिनेत्री से पूछा गया कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा ‘‘आह, बॉलीवुड, मैं कुछ नहीं कह सकती। मैं गा नहीं सकती। मैं नृत्य नहीं कर सकती। मैं एक बार मोरक्को में शाहरुख खान से मिली थी और वास्तव में वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैं खुश हूं कि मैं उनसे मिली और मेरे मन में उनके प्रति बहुत अधिक सम्मान है।’’ बेलुची को लगता है कि बॉलीवुड फिल्में मनोरंजक होती हैं और भारतीय सिनेमा अच्छी स्थिति में है। फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर में लंदन में हाल ही में उन्होंने कहा ‘‘बॉलीवुड के पास कई प्रतिभाशाली और अच्छे निर्देशक हैं और आज के समय में भारतीय सिनेमा अच्छा कर रहा है. वहां पर कुछ अलग हो रहा है।’’ जेम्स बांड सीरीज की 24वीं फिल्म ‘‘स्पेक्टर’’ भारत में 20 नवंबर को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।