राज्य

मृतकों के परिवारों को दी जाएगी 5 लाख की आर्थिक सहायता: सीएम उद्धव का ऐलान

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बारिश ने भारी कोहराम मचाया हुआ है। नागपुर, कोल्हापुर, रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा सहित कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं और एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं। कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में एनडीआरएफ की टीमों को काफी परेशानी आ रही है। बाढ़ से लगातार बिगड़ रहे हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से सेना की मदद मांगी, जिसके बाद नेवी की टीमों को उतारा गया है।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों के वारिसों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। रत्नागिरी के चिपलून में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए पहुंची भारतीय सेना की टीम, महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ ने मचाई भयानक तबाही

Related Articles

Back to top button