उत्तराखंडजीवनशैलीटॉप न्यूज़राज्य

सीएम धामी ने लिया खाबड़वाला गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संतला देवी मंदिर के निकट खाबङवाला गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये।

मंगलवार को चमोली में नीती घाटी के लिए हेलीकाप्टर दिनभर उड़ान नहीं भर पाया। हालांकि प्रशासन का दावा है कि पैदल मार्ग से एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की मौजूदगी में ग्रामीणों की पैदल आवाजाही कराई जा रही है। बीते दिन हेलीकाप्टर से नीती घाटी में एक फार्मेसिस्ट के साथ दवाएं भेजी गई हैं। मलारी हाईवे बंद होने के कारण भारत-तिब्बत-चीन सीमा से लगे बांपा, गमशाली, नीती, फरकिया, कैलाशपुर, गुरगुटी, जुम्मा, कागा सहित दर्जनभर गांवों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। सेना व आइटीबीपी के वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ी हुई है।

आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में मंगलवार की रात बदल फट गया। बादल फटने से घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। करीब तीन घंटे लगातार हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए। साथ ही कई पुश्तों के बहने खबर है खबड़ावाला गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और सड़क बंद हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button