आज उद्धव सरकार ले सकती है फैसला, मुंबई समेत महाराष्ट्र के 25 जिले होंगे अनलॉक
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी के बीच पाबंदियों में भी कुछ छूटें मिल सकती हैं। महाराष्ट्र आज यानी रविवार को राज्य भर के 25 जिलों में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दे सकता है। यह घोषणा करते हुए कि सरकार ऐसा करने की योजना पर विचार कर रही है, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अधिकारी पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने पर भी विचार कर रहे हैं।
अब तक महाराष्ट्र में में मॉल और थिएटर पूरी तरह से बंद हैं। राज्य भर में धारा 144 लागू है और सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं, जबकि लोगों की आवाजाही शाम 5 बजे के बाद कम से कम होना चाहिए। मौजूदा पाबंदियों की बात करें तो आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को रोज शाम 4 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है और गैर-जरूरी से संबंधित दुकानों को केवल कार्यदिवसों में खोलने की अनुमति है। इसके अलावा, जिम और सैलून केवल शाम 4 बजे तक खुले हैं, हालांकि उन्हें एसी चलाने की अनुमति नहीं है। रेस्तरां केवल सप्ताह के दिनों में शाम 4 बजे तक खुल सकते हैं, जिसमें भी केवल टेकअवे यानी पैक करा कर ले जाने की अनुमति है।