राज्य

बिहार: सहरसा में नाव डूबने से तीन महिलाओं की मौत, 6 लापता

सहरसा । बिहार (Bihar) में सहरसा जिले (Saharsa District) के सिमरी बख्तियारपुर थाना के चकभारो पंचायत के लगमा गांव के समीप तिलावे धार में मंगलवार दोपहर बाद नाव (boat) डूबने से तीन महिला की मौत हो गई है। करीब 6 लोग लापता है।

ग्रामीण गोताखोरों द्वारा लापता की खोजबीन जारी है।अब तक तीन शव नबिसा खातून (32), गुलशन खातून (28) तथा सबिता कुमारी (15) का शव बरामद कर लिया गया है। सभी मृतक व लापता लगमा गांव के बताये जाते हैं।

ग्रामीणों के अनुसार नाव पर करीब 12 लोग सवार थे। अन्य दिनों की भांति आज भी सभी घास-भूसा के लिए उस पार गये थे। वापसी में जर्जर नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार रहने के कारण बीच नदी में नाव डूब गयी। नाव डूबते ही चीख पुकार होने लगी। कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाई। तीन का शव बरामद हुआ है। शेष की खोजबीन जारी है। घटना की खबर क्षेत्र में फैलते ही घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

Related Articles

Back to top button