स्पोर्ट्स

7 ओवर फेंके 17 रन दिए और नौ बल्लेबाजों की घंटी बजा दी, इस गेंदबाज का तो क्या कहना!

वैसे तो टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है लेकिन गेंदबाज भी इसमें अब पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने भी खुद को इस खेल के हिसाब से ढाला है और बल्लेबाजों की परेशानियां बढ़ा रहे हैं. लेकिन जिम्बाब्वे की एक क्रिकेटर ने तो तहलका ही मचा दिया. उसने अभी तक केवल दो टी20 मुकाबले खेले हैं और विकेटों की लाइन लगा दी है. बल्लेबाजों के लिए उसका सामना करना मुश्किल हो रहा है. इस गेंदबाज का नाम है एस्थर म्बोफना. 28 साल की इस महिला क्रिकेटर ने इसी महीने इंटरनेशनल महिला टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है. वह दो मैचों में ही नौ विकेट ले चुकी हैं. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबलों में एस्थर म्बोफना का यह जलवा देखने को मिल रहा है.

म्बोफना ने 11 सितंबर को ईस्वतिनी महिला टीम के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. फिर पहले ही मुकाबले में छह बल्लेबाजों को आउट कर तहलका मचा दिया. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए बॉलिंग की शुरुआत की और केवल 11 रन देकर छह बल्लेबाजों की छुट्टी कर दी. यह महिला क्रिकेट के इंटरनेशनल मुकाबलों में डेब्यू मैच में विकेट लेने में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने नेपाल की अंजलि चंद और बोत्सवाना की बोत्सोगो म्पेडी की बराबरी की. एस्थर म्बोफना के शिकार बने छह में से चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. साथ ही उनकी गेंदों पर बल्ले से केवल छह रन बने थे क्योंकि पांच रन तो वाइड से आए थे.

इस मैच में विरोधी टीम 17 रन पर सिमट गई थी. जिम्बाब्वे ने 12 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मैच जीता था. फिर 14 सितंबर को एस्थर म्बोफना ने बोत्सवाना महिला टीम के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला. इसमें उन्होंने फिर से गेंदबाज की शुरुआत की और तीन ओवर में केवल छह रन देकर तीन बल्लेबाजों को रवाना कर दिया. इस तरह करियर के पहले दो मैच में ही म्बोफना के नाम सात ओवर में 17 रन देकर नौ विकेट हो गए.

अगर महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग मैचों की बात करें तो जिम्बाब्वे की टीम तीन में से तीन मैच जीतकर सबसे आगे है. अभी उसे दो मैच और खेलने हैं.

Related Articles

Back to top button