12 साल में पहला एकल चैलेंजर खिताब राजकुमार ने किया अपने नाम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/11/1_61a462913abb8-1.png)
भारतीय टेनिस प्लेयर रामकुमार रामनाथन ने पेशेवर बनने के 12 वर्ष के उपरांत अपना पहला चैलेंजर एकल खिताब जीत लिया है। दुनिया के 222वें नंबर के 27 साल के रामकुमार ने ATP 80 मनामा टूर्नामेंट के फाइनल में रूस के एवगेनी कार्लोव्स्की को 1 घंटे 8 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 से हराया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार रामकुमार का यह 7वां चैलेंजर फाइनल था। इससे पूर्व छह में उन्हें शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ा। रामकुमार को युगल में हमवतन अर्जुन खाडे के साथ सेमीफाइनल में शिकस्त मिली।
शीर्ष 200 में होगी वापसी : रिपोर्ट्स की माने तो इस जीत से रामकुमार को 80 रैंकिंग अंक हासिल किया। वह सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में फिर से शीर्ष 200 में शामिल होने वाले है। वह 186 स्थान पर पहुंच सकते है और प्रजनेश गुणेश्वरन (215) और सुमित नागल (219) को पछाड़कर भारत के शीर्ष खिलाड़ी बन सकते है।